Monday, June 3rd, 2024

सात दिन में कोविड-19 का कोई नया मरीज़ नहीं -स्वास्थ्य विभाग

मुरैना
मध्यप्रदेश (MP) के स्वास्थ्य अधिकारियों का दावा है कि मुरैना  जिले में पिछले सात दिन में कोविड-19 का कोई नया मरीज़ नहीं मिला. यह प्रदेश का पहला ऐसा जिला बन गया है, जहां इस महामारी का कोई भी ऐसा मरीज नहीं है जिसका इलाज चल रहा हो.

अधिकारियों का कहना है यह उपलब्धि इसलिए हासिल की जा सकी, क्योंकि जिले में संक्रमित मरीजों की उचित निगरानी की गई और उनके संपर्क में आए लोगों की सूची बनाकर पता लगाया गया.

एहतियात से बनी बात
मुरैना के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आर सी बांदिल ने  बुधवार को बताया, ‘‘मुरैना जिले में अब एक भी कोरोना वायरस का उपचाररत मरीज नहीं है."उन्होंने कहा, ‘‘हमने कोविड-19 के मरीजों की निरंतर निगरानी के साथ-साथ उन्हें आइसोलेशन में रखा. इसके अलावा, हमने इन लोगों के संपर्क में आये लोगों का भी पता लगाया और उनके नमूनों की भी जांच की. अब मुरैना जिले में कोविड-19 का कोई भी इलाजरत मरीज नहीं हैं.’’

मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन भी इसकी पुष्टि कर रहा है. बुलेटिन के अनुसार पिछले सात दिन से (27 जनवरी से 2 फरवरी तक) मुरैना जिले में कोई भी कोविड-19 का नया मामला सामने नहीं आया है.राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार मध्यप्रदेश के 52 जिलों में से 31 जिलों में मंगलवार शाम तक कोरोना वायरस के 20 से कम मरीज़ रह गये हैं.उन्होंने कहा इन 31 में से 12 जिलों में 10 से कम मामले हैं, जबकि चार जिलों में पांच से कम उपचाररत मरीज़ रह गए हैं.

Source : Agency

आपकी राय

10 + 7 =

पाठको की राय